![]() |
पीएम मोदी |
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ चार प्रतावक होंगे. इन चार प्रस्तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल हैं. पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. बैजनाथ पटेल ओबीसी सामाज से आते हैं और संघ के पुराने व समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. लालचंद कुशवाहा ओबीसी सामाज से आते हैं और पार्टी के कार्यकर्ता है. संजय सोनकर दलित समाज से आते है और पार्टी के कार्यकर्ता भी है.
पीएम मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें बीजेपी शासित 11 राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के नामांकन में चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
बीते सोमवार को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने भव्य रोड शो किया. इस दौरान सड़को पर हुजूम उमड़ पड़ा. करीब 6 किलोमीटर का यह रोड शो रहा. इस दौरान पीएम मोदी का काशी के लोगो ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की है. पीएम मोदी के रोड शो में सीएम योगी भी शामिल थे.
पीएम मोदी आज गेस्ट हाउस से रवाना होंगे और अस्सी घाट पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. करीब 15 मिनट के पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे. बता दें कि सुबह साढ़े दस बजे से सुबह साढ़े 11 बजे तक का समय कलेक्ट्रेट में आरक्षित रखा गया है.
इसके बाद पीएम मोदी का सुबह साढ़े ग्यारह बजे से 11:50 बजे तक नामांकन दाखिल होगा. और फिर कलेक्ट्रेट से निकल कर पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जायेंगे. दोपहर 12:10 बजे से 12:55 तक रुद्राक्ष सेंटर में पीएम प्रबुद्ध लोगों की सभा को संबोधित करेंगे और फिर दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष सेंटर से निकलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
0 टिप्पणियाँ