सूरत में 5 मंजिला इमारत ढह गई थी, NDRF रेस्क्यू में जुटी, 7 शव मिले
सूरत में हुआ हादसा, 7 की मौत 1 घायल

शनिवार दोपहर को सूरत शहर के इंडस्ट्रियल एरिया सचिन में 5 मंजिला बिल्डिंग ढह गई थी. रेस्क्यू में जुटी टीम को रविवार सुबह तक 7 लोगों के शव मिल चुके हैं. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी मलबा हटाने का काम जारी है.

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम हीरामन केवट, अभिषेक केवट, शिवपूजन केवट, शाहिल, प्रवेश, बृजेश गौड़ है. सातवें की पहचान अभी नहीं हो पाई है. हादसे में घायल कशिश शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह बिल्डिंग 2017 में बनी थी. सिर्फ 7 साल में ही पूरी बिल्डिंग के ढह जाने से इसके निर्माण की मजबूती का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 

मलबे में अब भी 2-3 लोग दबे हो सकते हैं. शनिवार रात 9:10 बजे पहला शव निकाला गया. इसके बाद दूसरा शव 11:50 बजे, तीसरा 4 बजे, चौथा साढ़े 4 बजे और 4:45 बजे पर एक साथ तीन शव निकाले गए. अब भी बिल्डिंग का मलबा हटाने का काम चल रहा है. आशा है कि मलबे में अभी भी 2-3 लोग और भी दबे हो सकते हैं. 

इमारत में रहने वाले एक लड़के शुभम ने बताया कि उसका 17 साल का एक छोड़ा भाई साहिल है. हादसे के दौरान वह कमरे में ही था. पूरे बिल्डिंग में दो ही फ्लोर पर लोग रहते थे. नीचे दो रूम और ऊपर 6 रूम में लोग रहते थे.

शुभम ने बताया कि बाकी के फ्लोर खाली थे. हर एक रूम में लगभग 5 से 6 लोग रहते थे. इस तरह दोनो फ्लोर में 20 से 25 लोग रहते थे. मेरे कमरे के बगल में एक कमरा था, जिसमे एक आंटी रहती थीं. वे चार दिन पहले ही अपने भाई के साथ यहां पर रहने आए थे.