जहानागंज. विकास परिसर में वर्षों पहले बने भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया था. इसके बाद से वह बंद था. वर्तमान में इस भवन में टीकाकरण अभियान के दौरान बच्चों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है. यहां औरतें अपने बच्चों को लेकर टीकाकरण कराने पहुचती हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
![]() |
जहानागंज के एक जर्जर भवन में चल रहा है बच्चों का टीकाकरण , हो सकती है दुर्घटना |
जहानाजंग विकासखंड परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 2016 के पूर्व चल रहा था. लेकिन, अचानक 2016 में ही अस्पताल के भनव को जर्जर बताते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर में मर्ज कर दिया गय. तब से अस्पताल बंद चल रहा था.
लेकिन कोई न कोई व्यक्ति उसमे रहता था. इसी दौरान उसमें कुछ दिनों से हर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संचालित टीकाकरण कैंप इसी भवन के छत के नीचे दिनभर चलता रहता है और महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर आती-जाती रहती हैं. इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस भवन का सब सेंटर के तौर 2020-21 में रिपेयरिंग कराया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा रिपेयरिंग पूरा नहीं किया गया और काम बीच में छोड़ दिया गया.
इस सम्बंध में मैंने बीडीओ साहब के साथ निरीक्षण किया थ. उन्होने इस सम्बंध में ऊपर बात करने के लिए कहा थ. वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को रिपेयरिंग करवाकर अस्पताल चालू किया जाय, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके.
नगर पंचायत क्षेत्र में भी स्वास्थ्य के नाम पर कोई सुविधा नहीं है. नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में अस्पताल भी हो जाएग. जर्जर भवन में टीकाकरण अभियान को करना हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है.
यह भी पढे:-
इसी तरह अपने आस-पास की खबर को सबसे पहले पढने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को जरूर Join करें.🙏🙏🙏 धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ