बैंक ने ऐसे किसी भी लिंक को खोलने और फाइल को डाउनलोड करने से मना किया है. SBI अपने कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्राम के तहत रिवॉर्ड पॉइंट जारी करती है. यह पॉइंट SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर दिए जाते हैं.
![]() |
SBI ने ग्राहकों के लिए जारी की वार्निंग |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी कस्टमर्स को चेतावनी जारी की है. सरकारी बैंक ने कहा है कि स्कैमर्स कस्टमर्स को फ्राड SBI रिवॉर्ड पॉइंट का लालच देकर अपना शिकार बना सकते हैं. बैंक ने कहा कि ग्राहकों को उनके मोबाइल पर SBI रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करवाने के फ्राड SMS आ रहें हैं. इस मैसेज में एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही कस्टमर के मोबाइल पर apk प्रोफाइल डाउनलोड हो जाता है.
बैंक ने ऐसे किसी भी लिंक को खोलने और प्रोफाइल डाउनलोड करने से मना किया है. बता दें कि SBI अपने कस्टमर लॉयलिटी प्रोग्राम के तहत रिवॉर्ड पॉइंट जारी करती है. यह पॉइंट SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर दिए जाते हैं. एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 25 पैसे होती है.
बैंक ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी
SBI ने अपने एक्स हैंडल पर यह चेतावनी जारी की है. बैंक ने कहा है कि जालसाज SBI रिवॉर्ड पॉइंट भेजने के लिए SMS और WhatsApp पर ऐप लिंक भेज रहें हैं. जिन्हे खोलने पर खतरा हो सकता है. SBI ने स्पष्ट किया कि बैंक कभी भी SMS या WhatsApp पर लिंक या एपीके नहीं भेजता है. SBI अपने ग्राहकों को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने या अज्ञात फाइल को डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी दी है.
क्या होता है एपीके फाइल
एपीके का मतलब एंड्रॉइड अप्लिकेशन पैकेज है. एपीके एक प्रकार का एप्लीकेशन फाइल है जिसका उपयोग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में डिवाइस पर ऐप्स शेयर करने और इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है. हालांकि, अब इस फाइल का उपयोग जालसाज लोगों को फसाने और उनका मोबाइल हैक करने के लिए कर रहें हैं.
Read more:
0 टिप्पणियाँ