![]() |
15 अगस्त को लहराएंगे समूह के बनाए 48 हजार तिरंगे |
Ambedkar Nagar: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सहायता समूह के जरिए महिलाओं द्वारा तैयार 48 हजार तिरंगे जिले में फहराए जायेंगे. आठ से अधिक समूह की महिलाएं तेजी से तिरंगा झंडा तैयार कर रही हैं.
इन्हे 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घरों व प्रतिष्ठानों में लगाया जाएगा. इससे एक तरफ जहां स्वंय सहायता के जरिए महिलाओं की आर्थिक प्रगति होगी वहीं उनमें नया आत्मविश्वास भी आएगा.
संस्कृति मंत्रालय इस वर्ष 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा अभियान चला रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य सभी नागरिक को राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सरकारी भवन को सजाया जाएगा. साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभागों में भी जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाएगा.
ग्राम प्रधान को शत प्रतिशत घरों और दुकानों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केंद्र व राशन की दुकान पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके साथ ही सभी सरकारी भवन पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाएगी.
इस अभियान को सफल बनाने का जिम्मा महिलाओं ने संभाल लिया है. अलग-अलग सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा झंडा बनाया जा रहा है. आठ सहायता समूह की लगभग सौ महिलाएं इस कार्य में शामिल हैं. इन्हे 48 हजार तिरंगा बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इन झंडो को अलग-अलग विभागों व स्थानों द्वारा खरीदा जाएगा. साथ ही नगर पंचायत व नगर पालिका अपने क्षेत्र के प्रमुख चौराहे पर भी झंडा लगाएगी.
जिला मिशन प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि समूह की महिलाओं ने झंडा बनाने का शुरू कर दिया है. सभी को झंडे के आकार के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.
यह भी पढे🙏 :-
1. अंबेडकरनगर में अवैध रूप से खींचे गए बिजली की तार के चपेट में आकर किसान की मौत
0 टिप्पणियाँ