![]() |
अंबेडकरनगर में अवैध रूप से खींचे गए बिजली की तार के चपेट में आकर किसान की मौत |
अंबेडकरनगर. सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हरपुर ब्राहिमपुर गांव में मंगलवार की तार को अवैध रूप से खींचे गए बिजली के तार की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रात में ही पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
करबला कासिमपुर उपकेंद्र से जुड़े हरपुर ब्राहिमपुर गांव के चंद्रभान गुप्ता उम्र 58 साल मंगलवार रात दस बजे घर से खाना खा कर अपने दूसरे घर सोने के लिए साइकिल से जा रहे थे. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे थे. रास्ते में अवैध रूप से खींचा हुआ तार टूट कर गिरा हुआ था. चंद्रभान ने अंधेरे के वजह से ध्यान नही दिया, तार उनके साइकिल के पायदान में फस गया. इससे वह करेंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े. जानकारी पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. उनकी मौत से पत्नी श्यामा देवी , पुत्र रजनीश,अवनीश और पुत्री चेतना का रो रोकर बुरा हाल रहा. रात में ही एसडीएम सुबास सिंह, सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य, अधिशासी अभियंता जे. राम, अवर अभियंता अरविंद सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के परिवार को मदद का भरोसा दिया.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रात में ही अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का प्रयोग करने वाले आरोपी मंदीप, वीरेंद्र व राजेश के खिलाफ जेई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया. इनकी गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी गई. इसमें से वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, दो अन्य की तलाश की जा रही है.
दिवंगत के बड़े भाई विधानचंद्र ने बताया कि गांव में बिजली के खंभे से कुछ लोगों ने जबरन बिजली का खुला तार जोड़ रखा है. तार जोड़ने के दौरान इसका विरोध किया गया तो लोगों ने बात नहीं मानी. अवैध रूप से जोड़ा गया बिजली का तार अक्सर टूट कर गिरता रहता है. मंगलवार रात एक बार फिर तार टूट कर गिर गया था, जिसमे करेंट था और उसी तार की चपेट में आकर उनके भाई की मौत हो गई.
यह भी पढे :-भितेहरा गांव में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव
0 टिप्पणियाँ