![]() |
आजमगढ़ में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या |
Azamgarh. शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने लगाई फासी. शादी की जिद पर अड़ी युवती प्रेमी से झगड़ा करने के बाद फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. इसका खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया. पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमी ने बताया कि जिस दिन उसकी प्रेमिका ने फांसी लगाई थी, उस दिन भी वह शादी की जिद को लेकर बहुत झगड़ा की थी. झगड़ा करने के बाद दोनों एक ही कमरे में सो गए थे. जब प्रेमी की नीद खुली तो प्रेमिका फंदे पर लटक रही थी.
महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम परमेश्वर का पूरा गांव निवासी खुशबू यादव उम्र 23 वर्ष बीए की छात्र थी. कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात शहर में पढ़ने वाले राजू यादव से हुई थी. राजू यादव मऊ जिला के घोसी थाना क्षेत्र के पीयुंआ गांव का निवासी है. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों में फोन से बातचीत होने लगी थी. उसके बाद दोनों ब्रह्मस्थान में स्थित एक मकान में किराए पर कमरा लेकर एक साथ रहने लगे. प्रेमी ने बताया कि वह प्रेमिका के साथ शादी करने का वादा किया था. प्रेमिका शादी करने की जिद करने लगी और गुस्से में उसका फोन तोड़ दिया था. आरोपी राजू ने बताया कि 2-3 अगस्त की रात में भी उसका खुशबू यादव के साथ विवाद हुआ था. फिर दोनों एक ही कमरे मे सो गए थे. खुशबू ने रात के समय कमरे के छत में लगे पंखे में गमछा से फंदा लगाकर लटक गई. जब उसकी नीद खुली तो उसे लटका हुआ देख कर आसपास के लोगों को बुलाकर नीचे उतरवाया. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर इस मामले में राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
0 टिप्पणियाँ