Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यासीन मलिक की पार्टी पर मोदी सरकार का बडा एक्शन, 5 साल के लिये बैन की पार्टी , गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावानी

 Amit Shah On JKLF Ban: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता चुनौती देने वाले सभी व्यक्ति को कठोर कानूनी कार्यवाही का परिणाम भुगतने होंगे. उनका यह बयान कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के संगठन पर कार्यवाही बढाने के बाद आया है 


गृह मंत्री अमित शाह ने दी चेतावानी 



नई दिल्ली: काश्मीर के अलगाववादी ने यासीन मलिक ग्रुप पर कार्यवाही बढाते हुए मोदी सरकार ने बात की कि 'जम्मू और काश्मीर लिबरेशन फ्रंट' पांच साल तक एक गैर कानूनी संगठन होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की यह संगठन जम्मू और काश्मीर मे आतंक और अलगाववाद के बढावा देने वाले कार्य मे शामिल है.





उन्होने यह कहा है कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति पर अधिक से अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी. गृह मंत्रालय ने सन 2019 आतंकवाद को रोकने के लिए और गैर कानूनी गतिविधियो पर रोक लगाया था और 1967 (UAPA) के तहत यासीन मलिक के संगठन पर रोक लगा दिया था.इससे कुछ दिन पहले सरकार ने कुछ दिन पहले (UAPA) की धारा 3(1) के तहत जमात‌‌‌‌‌‌-ए‌‌‌‌‌‌-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया थ.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ